उफनती घाघरा की धारा में नावों पर मानक के विपरीत लादी जा रही है सवारी! कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
जगदीश सिंह
मऊ ।। मऊ व देवरीया जनपद की सीमा पर प्रवाहित होने वाली घाघरा नदी की ऊफनती धारा के बीच निर्माणाधीन पुल के बगल से नाव पर सवारी करके अपने घरों को जाते लोग जिन्दगी को दांव पर लगाकर नदी पार कर रहे है। भयावह नजारा हरहराती लहराती बलखाती उफान पर पहुंची सरयू आजकल तबाही मचा रही । सरयू नदी की हुँकार करती लहरों को देखकर कलेजा कांप जा रहा है। लेकिन इसी मे बरहज घाट से साधारण नाव जिसमे पम्पिंग सेट वाला डीजल इंजन लगा है, नाविक मानक के विपरीत लोगो को लादकर उफनती धारा को पार करा रहे है।
बताया गया है कि देवरिया प्रशासन द्वारा एक बार मे केवल 20सवारी तथा पांच मोटर साईकिल लादने का ही परमिशन दिया गया है, बावजूद इसके मानक से अधिक सवारी तथा बीस से पच्चीस तक मोटर साइकिलों को लादकर नदी पार कराया जा रहा है। निश्चित रूप से किसी दिन भयानक घटना के घटने से इंकार नही किया जा सकता है।
वही लगभग तीन किलोमीटर लम्बा बन रहा पुल आज भी अधूरा है। देवरिया से मऊ आने वालो तथा मऊ से देवरिया जाने वालो के लिये यह शार्टकट रास्ता है। लेकीन जिस तरह से मनमानी सवारी लाद कर नदी पार कराया जा रहा है वह भयानक हादसो की पृष्टभूमि तो तैयार कर ही रहा है।