अधिक से अधिक सैम्पलिंग के लिए जिले में बने 21 स्टेटिक बूथ
बलिया: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों तथा कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों की जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए जिले भर में और 21 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर एंटीजन टेस्ट के अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सैम्पल लिया जाएगा। हर बूथ पर सैम्पल लेने वाले एलटी को जिम्मेदारी दे दी गयी है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र पाल ने बताया कि टीडी कालेज, शहर के टाउन हाल, प्राथमिक विद्यालय भृगु आश्रम, वीर लोरिक स्टेडियम के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़, सोनवानी, सोनबरसा, सीयर, रसड़ा, बांसडीह, नरहीं पर स्टेटिक बूथ बनाया गया है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतसड, मुरली छपरा, वैना, चिलकहर, नगरा, पंदह, मनियर, रेवती, बघुडी व बेरुआरबारी पर भी स्टेटिक बूथ बनाया गया है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जांच हो और पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।