कल रात से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सबकुछ प्रदेश में रहेगा बन्द
ए कुमार
लखनऊ ।। प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना के मरीजो की संख्या पर ब्रेक लगाने के लिये सीएम योगी ने एक बार फिर कड़ा उठाया है । कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिये तीन दिनों के लिये सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है ।
यूपी में कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है । कोरोना रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने आदेश जारी किया है । इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे। आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं। रेल की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नही है लेकिन यात्रियों को घरों तक रोडवेज की बसों से ही जाना होगा,कोई भी प्राइवेट वाहन नही चलेंगे । लेकिन अंतर्जनपदीय रोडवेज की भी सेवाएं बन्द रहेगी । दोहहियां वाहन पर ट्रिपल सवारी नही चलेगी । अतिआवश्यक कार्य के अतिरिक्त कोई भी सवारी वाहनों को चलने पर प्रतिबंध रहेगा ।