Breaking News

सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी' को फिर मिला सपा के जिला प्रवक्ता का दायित्व- पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने सौपा मनोनयन पत्र





बलिया।। टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व शिक्षक नेता सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्ह जी' को समाजवादी पार्टी का जिला सचिव व प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने गुरुवार को उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।
सुशील कुमार पांडेय 1993 में टीडी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। इसके बाद जिले की शिक्षक राजनीति में मजबूत दखल रखते हैं। सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने प्रवक्ता का मनोनय पत्र सौंपते हुए कहा कि छात्रों व शिक्षकों के लिए संघर्ष में सदैव आगे रहने वाले सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी' को समाजवादी पार्टी का जिला प्रवक्ता का दायित्व देते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। कहा कि मैं और श्री कान्ह जी टीडी कालेज के छात्रसंघ में अध्यक्ष और महामंत्री के रूप में छात्र जीवन में एकसाथ रहे। अब मुख्यधारा की राजनीति में भी एक ही विचारधारा से जुड़े हैं। उम्मीद जतायी कि ये पार्टी की रीतियों-नीतियों के अनुरूप कार्य करेंगे। जिससे पार्टी का विकास होगा। गौरतलब है कि सुशील पांडेय कान्ह जी इसके पहले भी जिला प्रवक्ता का दायित्व निभाते रहे हैं। उनके पुनः मनोनयन से पार्टीजनों में हर्ष है।