Breaking News

बलिया के लिये सोमवार बना शुभवार, जाने क्यों ?


मधुसूदन सिंह
बलिया ।। बलिया स्वास्थ्य विभाग के L1कोविड हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सको की टीम 1 के प्रयास से जनपद को एक और खुशखबरी मिली है । इस टीम के लीडर डॉ केशव प्रसाद ने जहां अपनी पूरी टीम को पॉजिटिव मरीजो के इलाज के समय पूरी सावधानी बरतते हुए संक्रमित होने से बचाया है, तो वही पॉजिटिव मरीजो की बड़ी संख्या को निगेटिव में बदल कर बड़ी कामयाबी हासिल की है । पिछले शुक्रवार को 12 पॉजिटिव मरीज निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां अपने घरों को वापस गये थे, तो वही आज 14 पॉजिटिव मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव पाये जाने पर अपने अपने घरों को भेजे जाने वाले है ।
 सबसे अच्छी खबर यह है कि डॉ केशव प्रसाद की पूरी टीम भी निगेटिव पायी गयी है । यह बहुत बड़ी उपलब्धि है । बलिया जैसे छोटे जनपद में अगर मरीजो के ठीक होने का प्रतिशत इतना शानदार है तो इसका श्रेय जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही,सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र, कोविड-19 के नोडल अधिकारी/जॉइंट मजिस्ट्रेट डॉ विपिन जैन और पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ की संयुक्त टीम को जाता है । इस टीम का संयुक्त प्रयास ही है जो यह शानदार दिन देखने को मिला है । बलिया के लिये सोमवार आज शुभवार बन गया है ।