डॉ अशोक मिश्र को मिली भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुल्तानपुर इकाई की कमान
सुल्तानपुर ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की आज यहां धर्मपाल कांप्लेक्स में एक आकस्मिक बैठक सामाजिक दूरी बनाकर राष्ट्रीय संरक्षक डॉ बालकृष्ण पांडेय की अध्यक्षता में की गई । जिसमें महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे । राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही ने सुल्तानपुर जिला इकाई के लिए डॉ अशोक मिश्रा संवाददाता यूनाइटेड भारत सुल्तानपुर का प्रस्ताव किया जिस को सर्वसम्मति से उपस्थित लोगों ने पारित किया । नव नियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ अशोक मिश्रा को उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपनी मंगलकामनाएं अर्पित की और डॉ मिस्र से अपेक्षा की गई कि वह सुल्तानपुर जिला इकाई को पुनः पूर्व की भांति नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे । इस बैठक का सत्य प्रकाश गुप्ता ने सफलतापूर्वक संचालन किया ।सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया ।इस बैठक के आयोजन के लिये सत्य प्रकाश को लोगों ने विशेष बधाई दी ।रमेश शर्मा सुरेश मौर्य आदि का इस बैठक को आयोजित कराने में सराहनीय योगदान रहा ।
डॉ अशोक मिश्र के जिला अध्यक्ष बनने की सूचना मिलने पर बलिया जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा व राणा प्रताप सिंह ने शुभकामनाएं भेजी है । साथ डॉ मिश्र से अपेक्षा की है कि सुल्तानपुर में संगठन पत्रकार हित की लड़ाई को दमदारी के साथ लड़ेगा ।