Breaking News

दिल मे सेवा भावना ,व सभी के प्रति ममत्व का भाव रखने वाले समाजसेवी की सेवा का लगातार 93 वा दिन









बलिया ।। जब मन व दिल मे ममत्व हो,अपनो के साथ साथ गैरो के लिये भी दर्द हो,और जानवरों के प्रति भी ममत्व व प्रेम हो तो कोई भी कार्य चाहे कितना भी भी कठिन ,दुष्कर और लंबा चलने वाला हो,इस धुन के पक्के इंसानों को कोई भी रोक नही सकता है । जी हां, हम बात कर रहे है एक ऐसे इंसान की जो कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉक डाउन के पहले दिन से आज 93 वे दिन बिना रुके गरीबो असहायों व जानवरो को भोजन करा रहे है,सहायता पहुंचा रहे है , ऐसे समाजसेवी का नाम है टीएन मिश्र । आज आलम यह है कि इनको देखते ही क्षेत्र के जानवर एक दो नही सैकड़ो की संख्या में ऐसे दौड़े चले आते है जैसे वे इनके पालतू हो ।

  बुधवार को भी कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लाकडाउन के बाद 93वें दिन समाजिक कार्यकर्ता टी एन मिश्रा गरीब,असहाय,मजदूरों एवं बंदरों की सेवा कर स्वंय को भाग्यशाली मानते हैं। "जितेगा भारत ,हारेगा कोरोना " के संकल्प से लोगों के सहायतार्थ टी एन मिश्रा समाजिक कार्यकर्ता एवं विवेकानंद पी जी कॉलेज सेमरी बलिया के द्वारा सैकड़ो पैकेट राहत सामग्री, साबुन,गुड़,लाई,बिस्किट आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों उधरन,इब्राहिमपट्टी,किड़ीहरापुर,बरौली,
भीमपुरा,बिल्थरारोड,सोनाडीह भागेश्वरी माता मंदिर आदि गावों में लोगों को भोजन एवं राहत सामग्री वितरित किया गया। टी एन मिश्रा ने लोगों से यह भी अपील किया कि जब भी घर से निकले तो मांस्क जरूर लगाएं।कोरोनावायरस महामारी के वायरस लोगों के संपर्क में आने से,हाथ मिलाने से संक्रमित कर देते हैं। उक्त कार्य में टी एन मिश्रा के साथ मनोज कुमार,दिलीप कुमार,आनंद कुमार मिश्रा,हेमंत कुमार मिश्रा,प्रेमचंद मौर्या,सचिन मिश्रा,राज ने काफी सहयोग किया। टी एन मिश्रा ने अपील किया कि आपको भोजन की आवश्यकता है तो मेरे मोबाइल नंबर 9918324005,9565159977 पर फोन करें। हम आपको भोजन आदि पहुंचाएंगे।