Breaking News

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर : जौनपुर में बनाये जा सकते हैं तीन मंत्री:कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन समाप्त


ए कुमार
लखनऊ ।। प्रदेश मे कोरोना जैसी महामारी के बीच राजनीतिक गतिविधियाँ सामान्य दिनों की तुलना में कम हो गयी थी। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में नई टीम की घोषणा भी नहीं कर सकी। दरअसल उम्मीद की जा रही थी कि उत्तर प्रदेश भाजपा की नई टीम का एलान मार्च के अंत में होगा लेकिन कोरोना जैसी महामारी के कारण इसे टाल दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा यूपी की नई टीम का ऐलान जल्द हो सकता है। यूपी में भाजपा की टीम की घोषणा की जल्दी इस लिए भी है कि 2022 में प्रदेश में चुनाव है, जिसकी तैयारियों के लिए नई टीम को तैयार किया जाना है। बता दें कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ टीम को लेकर मंथन हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भाजपा की टीम में कुछ लोगों का ओहदा बढ़ाया जा सकता है एवं कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। सपा की पूर्व सरकार की भांति  सूत्रों के मुताबिक जौनपुर में तीन मंत्री हो सकते है सवर्ण,  पिछड़ा और दलित वोटों को साधने की कोशिश में इन नामों पर मुहर लगती दिख रही है । एक तो पहले से ही जौनपुर की शोभा बढ़ा रहे राज्य मंत्री गिरीश यादव  का कद बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है, सवर्ण वर्ग से जफराबाद के कद्दावर विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह के नाम की चर्चा जोरों पर है क्योंकि वे पूर्व मंत्री स्वर्गीय उमानाथ सिंह के रिक्त स्थानों की पूर्ति कर रहे हैं तथा दलित वर्ग से केराकत विधायक दिनेश चैधरी का नाम प्रमुखता से आ रहा है अपने समाज के साथ-साथ सभी वर्गों मे वे अच्छी पकड़ रखते हैं।

वहीं यूपी में 2022 में चुनाव हैं, ऐसे में चुनाव के मद्देनजर संगठन के कर्मठ पदाधिकारियों को लालबत्ती से नवाजा जा सकता है जिसमें एक नाम प्रमुखता से लिया जा रहा । इसमें राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट उर्फ बच्चा भइया का नाम आ रहा है। पार्टी में नए चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है। कई पद खाली पड़े हैं, जिनकी जिम्मेदारी नये चेहरों को मिलने की संभावना है।