Breaking News

अपराधी छोड़े अपराध अन्यथा जाएंगे जेल : सीओ लहरपुर



अजय कुमार सिंह

 सीतापुर ।।सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेश से चलाए जा रहे हैं  वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी लहरपुर उदय प्रताप सिंह के  कुशल नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व अपराधियो के खिलाफ छेड़ा गया है । कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में टॉप टेन अपराधी सहित दहेज हत्या, बच्चे के साथ दुष्कर्म करने वाले, कच्ची शराब बनाने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए टॉप टेन अपराधी वसीम पुत्र मोहर्रम अली निवासी मोहल्ला कटरा लहरपुर को 315 बोर नाजायज तमंचा के साथ गिरफ्तार किया । साथ ही बच्चे के साथ दुष्कर्म करने वाले अहमद पुत्र इसरार  वसोहेल खान पुत्र बाबू ड्राइवर निवासी मोहल्ला किनारी टोला लहरपुर को विश्वा रोड मिर्जा धर्म कांटा के पास में पकड़ा गया । इस प्रकार ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है ।

क्षेत्राधिकारी लहरपुर  श्री सिंह के द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक को आदेशित किया गया है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ,किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए ।इस प्रकार श्री सिंह के कार्यों से संपूर्ण तहसील में अपराधियो में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है , और अपराध में कमी देखी जा रही है । सीओ लहरपुर ने साफ लफ्जो में अपराधियों को संदेश दिया है कि अपराध छोड़ो अन्यथा जाओगे जेल ।