भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा विशिष्ट कलम सम्मान से 1 1 संपादक सम्मानित
क्रांति चतुर्वेदी ग्रुप एडिटर नवभारत एमपी कलम कोविद और जय कुमार श्रीवास्तव मुख्य संपादक भास्कर टीवी भोपाल को कलम मार्तंड सम्मान मिला
प्रयागराज ।। देश के मान्य संपादकों पत्रकारों और पत्रकार संगठनों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा कलम सम्मान के उप संहार के रूप में 1 1 विशिष्ट संपादकों को कलम सम्मान से अलंकृत किया गया जिसमें
क्रांति चतुर्वेदी ग्रुप एडिटर नवभारत मध्य प्रदेश को
कलम कोविंद
जय कुमार श्रीवास्तव एडिटर इन चीफ भास्कर टीवी भोपाल को
कलम मार्तंड
विपिन कुमार हरीत संपादक मैसेज ऑफ मीडिया नई दिल्ली को
कलम विभूषण
राधेश्याम दुबे संपादक अवध नगरी हिंदी दैनिक को
कलम रत्न
विपिन मिश्र संपादक सहज सत्ता हिंदी दैनिक को
कलम भूषण
प्रताप सिंह संपादक जिज्ञासा कुंज हिंदी दैनिक को
कलम सम्राट
श्रीमती पूनम त्रिपाठी संपादक हर बात हिंदी दैनिक को
कलम भारती
अनाम पांडे संपादक लोकभारती हिंदी दैनिक कानपुर को
क़लम पद्मपद्म
सुनील अग्निहोत्री समाचार संपादक विंध्यभारत रीवा
कलम प्रकाश
अभिषेक दीक्षित जी , सम्पादक हिन्दी दैनिक /चैनल शाहजहांपुर
कलम वारिधि
संदीप पुण्ढीर जी सम्पादक समाचार एक्सप्रेस हाथरस
कलम सूर्य
अलंकरण प्रदान किया गया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ परिवार ने उपरोक्त सभी सम्मानित संपादकों को इस सम्मान को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।