Breaking News

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने किया संवाद : दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया के ऊपर सबसे बड़ा संकट






ए कुमार
नईदिल्ली ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु (कर्नाटक) में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के सिल्वर जुबली कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया.
 इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर चिंता जाहिर की.
 उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद आज सबसे बड़ा संकट आया है, जैसे विश्व युद्ध के बाद दुनिया बदल गई.
 वैसे ही कोरोना के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी.

आज आयुष्मान भारत की वजह से देश में एक करोड़ से अधिक लोगों को राहत पहुंची है और उनका मुफ्त में इलाज हुआ है.

देश में 22 और AIIMS खुल गए हैं. पिछले पांच साल में देश में एमबीबीएस की 30 हजार सीटें बढ़ गई हैं और पोस्ट ग्रैजुएशन की सीटों में 15 हजार की बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ बुरा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

कोरोना वायरस भले ही इनविजिबल है, लेकिन कोरोना वॉरियर्स इनविंसिबल हैं.
 डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी बिना वर्दी वाले सैनिक हैं.
लिहाजा हमें मानवता से जुड़े विकास की ओर देखना होगा.