सूत्रों से बड़ी खबर : बलिया में आज बढ़ेगा कोरोना पोसिटिवज़ की संख्या ? पहली बार बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिल सकते है संक्रमित के परिजन
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। चूणामणि सूर्यग्रहण बलिया के कोरोना मरीजो की संख्या को बढ़ाने वाला साबित हो सकता है । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एक पॉजिटिव मरीज के पिता,पत्नी,बेटे, बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है । इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन में अंदर अंदर हड़कम्प की स्थिति है । अगर यह समाचार सही है तो यह बलिया में किसी संक्रमित के संपर्क में आने के बाद संक्रमित होने वालों की यह सबसे अधिक संख्या होगी।
बताया जा रहा है कि इस परिवार के संपर्क में आसपास के कई परिवारों का भी संक्रमित के साथ साथ बच्चो से करीबी संपर्क हुआ है । ऐसे में अब इन परिवारों में भी भय की स्थिति उतपन्न हुई बतायी जा रही है ।
अब देखना है कि सूत्रों से मिली खबर को जिला प्रशासन कब पुष्टि या खंडन करता है ?