पिछले वर्ष के जलभराव वाली स्थिति पहली ही बरसात में देख सहमे पुलिस अधीक्षक बलिया , डीएम संग नालों का किया निरीक्षण,नगर पालिका के सफाई कार्यो की खुली पोल
बोले डीएम :नालों में बहाव सही ढंग से हो ,अतिक्रमण है तो सख्ती से हटवाएं
बलिया: पहली ही बरसात में पुलिस अधीक्षक कार्यालय,
पुलिस लाइन, निरीक्षण भवन आदि जगह तरणताल बन गये है । ऐसी परिस्थि को देखते ही पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ काफी चौकन्ने हो गये है । पुलिस अधीक्षक पिछले साल नगर पालिका बलिया की खाउ कमाऊ नीतियों के चलते महीनों तक जलभराव की समस्यां से जूझने के अपने अनुभव के कारण इस साल काफी चौकन्ने दिखे है । पहली ही बरसात ने जब नगर पालिका के साफ सफाई की कलई खोल दी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन व निरीक्षण भवन को तरणताल बना दिया तो तुरंत जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही व जॉइंट मजिस्ट्रेट डॉ विपिन जैन के साथ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने निरीक्षण किया ।
बता दे कि पिछले साल की बरसात में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, सदर तहसील के साथ ही हरपुर आवास विकास कालोनी, श्रीराम विहार कालोनी, टैगोर नगर , आनंदनगर के साथ ही जेल परिसर पूरी तरह से महीनों जलमग्न रहा था । हालात यह हो गये थे कि जेल के लगभग 800 कैदियों को बलिया से आजमगढ़,मऊ, जौनपुर आदि जनपदों के जेलों में शिफ्ट करना पड़ा था । पुलिस विभाग को अपने संसाधनों से महीनों प्रयास करके पानी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय , पुलिस लाइन से मशक्कत करनी पड़ी थी । वैसे ही हालात उतपन्न होता देख इस बार पुलिस अधीक्षक काफी चौकन्ने हो गये है । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी से नगर पालिका की पिछले साल की नाकामियों को जहां विस्तार से बताया ।
पुलिस अधीक्षक से मिले फीडबैक के बाद जिलाधिकारी ने संजीदगी के साथ निरीक्षण करते हुए नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी डीके विश्वकर्मा को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि इस साल बरसात में पिछले साल की स्थिति उतपन्न नही होनी चाहिये । जहां जहां भी जल निकासी में अवरोध है , उसको तुरन्त हटवाये, अगर किसी के द्वारा अतिक्रमण करके जल निकासी में अवरोध पैदा किया गया है, तो उसको भी तुरन्त तोड़वा दे ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर नाले के ऊपर कहीं भी कोई अतिक्रमण है या किसी वजह से कहीं नाले का पानी रुका है तो उसके लिए हर जरूरी उपाय करें। पम्पिंग सेट से पानी निकास के लिए पहले से तैयार रहें। स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में मोहल्लों में जल जमाव नहीं होना चाहिए।
जिलाधिकारी सबसे पहले कुंवर सिंह चौराहे पहुंचे और एनसीसी तिराहे से आने वाले नाले का निरीक्षण किया। उसमें पानी का बहाव सही से नहीं होने पर कारण जाना। नगरपालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नाला सही ढंग से बहे, इसके लिए जो कुछ करना है करें। अगर कहीं अतिक्रमण है तो उसे सख्ती से तत्काल हटवाएं ।
पुलिस लाइन व एसपी आफिस में शुरू हुआ जलभराव
बरसात अभी शुरू हुई कि पुलिस लाइन व एसपी आफिस में जलभराव की समस्या होने लगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया इसके लिए तत्काल कोई उपाय किया जाए। पंपिंग सेट लगाकर लगातार पानी को एक तरफ से दूसरी ओर छोड़ा जाए। इसका ध्यान रहे कि पानी कटहल नाले में ही जाए।