Breaking News

आज आये तेज बवण्डर ने दर्जनों गाँवो में मचायी भारी तबाही, लाखो का हुआ नुकसान, दो घायल







 भूपेंद्र सिंह
सुल्तानपुर : तहसील क्षेत्र जयसिंहपुर में सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे के करीब आये तेज बवंडर व बरसात ने भारी तबाही मचायी क्षेत्र के चिरानेडीह, बिशुनदासपुर, पारा,चाँदपुर,कारेबन, भीखूपुर,सबई, दरपीपुर, बिरसिंहपुर, समेत तमाम गावों में बवंडर की  वजह से दर्जनों पेड़ उखड़गये व टीन सेड उड़ गए व बिजली के खम्भों पर पेड़ गिरने की वजह  दर्जनों बिजली के खम्भे टूट गये जिससे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी बवण्डर की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुवा है ।।
      टिन सेड गिरने से दो सगे भाई घायल एक भाई इलाज के लिए गये जिला अस्पताल दूसरे प्राथमिक इलाज के बाद घर ।  बवण्डर की वजह से चाँदपुर गांव के  बन्धु,इन्द्रमणि दुबे,लियाकत अली,श्याम नरायन, अविनाश चंद्र, प्रेम नरायण, विद्यासागर,श्याम नरायन के घरों पर पेड़ गिर गए व टिन सेड उड़ गये जिससे लोगो को भारी नुकसान हुवा व लोग बाल बाल  बचे।
   वही बिशुनदासपुर पारा के बाबूराम यादव,ओमप्रकाश, शोभनाथ, राम मिलन,सकील अहमद,बिरजू यादव के घरों के टिन सेड उड़ गए व पारा गाँव के दीप नरायन की पक्की दीवाल धरासाई हो गयी व उसी गाँव के मजदूर छेदी के घर के ऊपर बिजली व खंभा व पेड़ गिर पड़ा जिससे इनका घर ध्वस्त हो गया परिवार के पाँच सदस्य किसी तरह जान बचा सके ।।
         पारा गाँव के दो सगे भाई राम मिलन77 वर्ष व बंसू 75 वर्षपुत्र गण  भगोती  अपने टिन सेड के नीचे बैठे थे तेज हवा के चलते टिन सेड राम मिलन व बंसू के ऊपर गिर पड़ा जिससे दोनों भाई घायल हो गए राम मिलन का हाथ टूट गया जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए व बंसू को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया ।।


     बिशुनदासपुर उपधाने गाँव मे श्रीराम की  बोलोरो गाड़ी पेड़ के नीचे खड़ी जिस पेड़ उखड़ कर गिर गया जिससे बोलोरो उसके नीचे दब गयी ।।

       इसी तरह पीढ़ी केवटहिया के घनश्याम निषाद का नये घर  पर छाया गया सीमेंट का पटरा उड़ गया घर खँडहर में तब्दील हो गया ।।

     क्षेत्र के अन्य तमाम गाँवो में भी आज के बवण्डर ने भारी तबाही मचायी ।।

    खबर  लिखे जाने तक कोई भी राजस्व विभाग का अधिकारी तूफान से प्रभावित गांवों में नही पहुँचा था ।