Breaking News

शादी का झांसा देकर कई माह तक प्रेमिका का यौन शोषण करना प्रेमी को पड़ा भारी ,प्रेमिका की शिकायत के बाद पुलिस ने भेजा जेल



बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला युवक को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बरौली बाजार से गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद सम्बन्धित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।फरार युवक की पुलिस को तीन महीनों से तलाश थी।
बतादें कि थाना क्षेत्र के एक युवती का प्रेम प्रसंग बरौली निवासी दीपक सिंह से चल रहा था।जिसमें दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खा ली थी।जिसके बाद युवती ने अपने प्रेमी दीपक पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो दीपक ने शादी का झांसा देकर  कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाता गया और युवती उसके झांसे में आकर अपनी अस्मत लुटाती गई।इसके बाद दीपक के हावभाव को देखते युवती को शक हुआ तो वह पुनः शादी के लिए प्रेमी के घर पहुच गई जिसके बाद अपने को फसता देख दीपक फरार हो गया।जिसके बाद युवती ने थाने पहुचकर 24 मार्च 2020 को दीपक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कराई।तभी पुलिस को इसकी तलाश थी।