Breaking News

सपा के कद्दावर नेता पारसनाथ यादव का हुआ निधन: नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बताया अपनी व्यक्तिगत क्षति



 बलिया ।। समाजवादी आंदोलन की धारा के संघर्षशील व्यक्ति,पूर्वमंत्री,पूर्व सांसद और वर्तमान में जौनपुर जनपद के मल्हनी विधान सभा क्षेत्र से विधायक,समाजवादी पार्टी के कद्दावर  नेता श्री पारसनाथ यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश विधानसभा  में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं और कहा  कि श्री पारस नाथ यादव का निधन उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है।उन्होंने आजीवन अपने तेवर से संसाधनविहीन और हाशिये के समाज को अधिकार/सम्मान दिलाने का अनथक कार्य किया । नेताजी यानी श्री मुलायम सिंह यादव जी के बेहद करीबी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के विश्वसनीय स्व. पारस नाथ जी मेरे साथ प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में रहे ,विधान सभा मे कई वर्षों तक  हम दोनो एक साथ रहे वर्तमान में मैं विपक्ष का नेता हूं, इस नाते भी उनका साथ और ससहयोग मुझे हमेशा मिलता था । वे पक्ष के मजबूत अडिग व्यक्ति थे ।उनके इस तरह असमय जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।ईश्वर परिजनों,शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
   समाजवादी पार्टी बलिया के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव और प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व.श्री पारस नाथ यादव जी पूर्वांचल के समाजवाद के एक मजबूत स्तंभ थे  उनके निधन से समाजवादी पार्टी को जो क्षति हुई है उसको शब्दो मे नही व्यक्त किया जा सकता।