Breaking News

कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन : की शिक्षक घोटाले समेत अन्य भर्तियों में हुए घोटालों की उच्च न्यायालय के जज से जांच की मांग


बलिया ।। कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रसियों ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश राजभवन लखनऊ के नाम प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी बलिया के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी राजेश यादव को सौपा । जिसमें मुख्य रुप से 69000 शिक्षक भर्ती एवं पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा कराए जाने की मांग की गई है । इस ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार घोटालों की खबरें आ रही हैं ,युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती के 69000 पद घोटालों की भेंट चढ़ गए । उत्तर प्रदेश की भाजपा की योगी सरकार की नाक के नीचे हुई सारी भर्तियां घोटालों की जांच के चलते लटकी हुई हैं । लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर परीक्षा देते हैं और नौकरी लगने का इंतजार करते हैं लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तियां भ्रष्टाचार के चलते युवाओं द्वारा कोर्ट में अपील करने के चलते लटक जा  रही हैं या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं ।  ओम प्रकाश पांडे ने ज्ञापन में बताया है कि हाल ही में 69000 की शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ। भ्रष्टाचार में कई सारे भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है ,मंत्रियों के प्रतिनिधियों के नाम भी घोटाले में उजागर हुए हैं ,जिनको भाजपा सरकार इन नेताओं और अधिकारियों को बचा रही है। ये वही लोग है जो बार-बार भर्तियों में घोटाला को अंजाम देते हैं । इसके अलावा भी यूपी की अन्य तमाम भर्तियों को भी सरकार ने लटका रखा है,जिससे युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है । इस संबंध में हम राज्यपाल महोदय से हम कांग्रेस जन निम्नलिखित मांग
करते हैं --
 1 - घोटालों में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग करते हैं जिससे जांच प्रभावित ना हो सके ।
2 - उत्तर प्रदेश में घोटालों में लिप्त विभागों के मंत्रियों के प्रतिनिधियों को तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। 
3 -पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से करवाई जाए और जनता के सामने सचाई लायी जाए।
4   -  69000 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में ना सिर्फ बड़े पैमाने पर धांधली हुई है बल्कि चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है, यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है। इस को सुरक्षित रखने की गारंटी हो।
 5 - प्रदेश में हुए अन्य घोटालों जैसे कि पी डी एस, जूता मोजा , घोटाला डी एचएलएफ आदि घोटालों की भी न्यायिक जांच की मांग हम लोग कर रहे है ।


ज्ञापन सौंपने वालो में  मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्री पांडेय के साथ ही इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ,भैया लालू सिंह, फूल बदन तिवारी, हृदयानंद पांडे ,विपिन पांडे, सुनील सिंह ,पारस वर्मा, बृजेश सिंह गाट, अनुभव कुमार गोलू ,धनंजय यादव, बैजनाथ राम, प्रदीप तिवारी ,विशाल चौरसिया, महेश सिंह ,अनिल सिंह ,अभिषेक पांडे, अखिलेश वर्मा, दिनेश राजभर, दुर्गेश कुमार सिंह ,विनोद कुमार सिंह ,अरुण श्रीवास्तव ,रोशन तिवारी, औसाफ चांद ,अखिलेश कनौजिया ,कोकिल राम ,अंजनी कुमार चौबे, विवेक ओझा,  बंटी मिश्र आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।