Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,मंत्री की जगह सीएमओ देने लगे मीडिया के सवालों का जबाब



ए कुमार
कुशीनगर ।।
 स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

- जिला अस्पताल के जनरल वार्ड,ऑपरेशन..

 थियेटर ,डायलिसिस रूम का किया निरीक्षण..

- मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी..


- मरीजों को हर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का अधिकारियों को दिया निर्देश..

- बिजली के खुले उपकरण मिलने पर जताई नाराजगी..


- तत्काल सुधार करने का निर्देश..

मीडिया के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री को हटाकर खुद जवाब देने लगे सीएमओ..


 स्वास्थ्य मंत्री का प्रोटोकाल तोड़ खुद मीडिया के सामने आए सीएमओ..

- मंत्री के सामने सीएमओ का यह कार्य बना चर्चा का विषय..



 मीडिया के सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर जय प्रताप सिंह (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) विफ़रे

देवरिया
सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर मंत्री जी विफर गए और मीडिया को ही कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आप लोग ही पास-पास खड़े हैं उन्होंने देवरिया दौरे के दौरान अस्पताल के निरीक्षण में सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन न होना स्वीकार किया और कहा कि बहुत सारे लोग मेरे साथ आ गए थे जिस कारण सोशल डिस्टनसिंग नही हो पाई। उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है आपके माध्यम से मैं अपील करता हूँ कि हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना होगा।मास्क पहने, बराबर हाथ धोते रहें, और सामाजिक दूरी का पालन करते रहें बाकी सरकार अपने संसाधनों से कोरोना की लड़ाई लड़ रही है।