महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र : पॉक्सो एक्ट के मुकदमो के शीघ्र निस्तारण के लिये लिखा पत्र,कृत कार्यवाइयों की मांगी डिटेल
लखनऊ ।।
उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने डीजीपी को लिखा पत्र
प्रदेश में पॉक्सो से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए लिखा पत्र
पॉक्सो एक्ट में पीडिताओं को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए डीजीपी को लिखा पत्र-
उत्तरप्रदेश में थानों की पुलिस द्वारा पॉक्सो पीडिताओं की त्वरित पैरवी करते हुए न्यायालय से न्याय दिलाने का अनुरोध किया-
पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में सुषमा जी ने जनपद स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग सेल गठित किए जाने, साक्ष्यों के त्वरित संकलन किए जाने, पॉक्सो प्रकरणों में आवश्यकतानुसार फॉरेंसिक रिपोर्ट प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने की संस्तुतियां प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही के लिए सुझाव दिए
साथ ही जनपद औरैय्या एवं बागपत में हुई महिला उत्पीड़न की घटनाओं में पॉक्सो पीड़िताओं को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए पैरवी करने का भी दिया सुझाव