Breaking News

ओडीएफ का खौफनाक सच :खुले में शौच गई गर्भवती महिला को हुआ प्रसव, बच्चे को खींच ले गए जंगली जानवर



ए कुमार
आगरा।। पीएम मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता अभियान के अंतर्गत देश भर में बनाये गये शौचालयों में हुई लूट ने एक गरीब के बच्चे की आज बलि ले ली है । कागजो में जो गांव शौचालयों से संतृप्त हो गया हो, ओडीएफ हो गया हो ,उस गांव में अगर कोई गर्भवती शौचालय न होने के कारण खेतो में शौच के लिये जाती है और वही प्रसव के द्वारा बच्चा जनती तो है,पर उस बच्चे को जानवर खींचकर ले भागते है,लूट खसोट का खौफनाक उदाहरण है । ऐसा उदाहरण शायद ही देखने को मिले । अब सवाल यह उठता है कि सरकार ग्राम प्रधान से लेकर जिले स्तर तक के अधिकारियों पर कार्यवाही करेगी,यह चर्चा का विषय बन गया है ।
आज की यह हृदयविदारक घटना आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत जोधा पुरा गांव की है ,जहां खुले में शौच को गई गर्भवती महिला के अचानक प्रसव के लिए पीड़ा हुई और प्रसव के दौरान बेहोश हो गई, महिला के जन्मे नवजात बच्चे को चंबल के बीहड़ में जंगली जानवर खींच ले गए और अपना निवाला बना दिया, काफी देर बाद महिला  घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और भाई ढूंढते हुए जंगल किनारे पहुंचे, देखा तो महिला का प्रसव हो चुका था और बच्चा गायब था, जहां बेहोशी की हालत में परिजन महिला को घर लेकर आए । परिजनों का आरोप है कि ग्राम पंचायत चचिहा ओडीएफ घोषित हो गई है मगर आज तक उनके यहां शौचालय नहीं बनाया गया कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया मगर शौचालय नही बनाया गया । ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत में अधिकतर ग्रामीणों के शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, आखिर बिना जांच के ग्राम पंचायत को कैसे ओडीएफ घोषित कर दिया गया । अपने चहतों के शौचालय निर्माण करा दिए गए। ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए और ग्राम प्रधान और सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

बाइट। सिंपी पीड़ित महिला