अनामिका केस के बाद श्रावस्ती के शिक्षा विभाग से बड़ी खबर :फर्जी कागजो पर नौकरी करने वाले पकड़ाये 6 अध्यापक,होगी रिकवरी
श्रावस्ती :
अनामिका केस के बाद श्रावस्ती के शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
फ़र्ज़ी कागज़ों पर नोकरी कर रहे 6 अध्यापक पकड़े गये
6 अध्यापकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कसा शिकंजा
6 अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 को भेजा गया जेल
सभी अध्यापकों से 1 करोड़ 37 लाख रुपये की होगी वेतन रिकवरी
20 जून अंतिम तारीख दी गई है लिये गये वेतन की वापसी का ,वरना होगी सभी कुर्की शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप