बड़ी खबर : रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर श्यामसुंदर के पूरे कुनबे को जलाकर मारने का प्रयास,5 वर्षीय बच्ची मौत 3 की हालत गंभीर
ए कुमार
कुशीनगर ।।
- रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर श्यामसुंदर के पूरे कुनबे को जलाकर मारने का प्रयास
- 5 वर्षीय बच्ची परी की जलने से मौत, 3 की हालत गंभीर
- 80 प्रतिशत तक झुलसने के कारण सभी बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिये रेफर
- एलेबेस्टर से बने घर के छत को तोड़कर अपराधियों ने दिया है घटना को अंजाम
- पेट्रोल फेंककर आग लगाने के बाद आतताइयों ने घर का दरवाजा बाहर से कर दिया था बंद
- कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाने के जवही नारेंद्र( गौरहा बाजार) की घटना
- दो वर्ष पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे श्यामसुंदर
- पुलिस कर रही है घटना पुष्टि