बलिया में आज मिले कोरोना के 7 मरीज, संख्या पहुंची 112
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। कोरोना का संक्रमण देहात छोड़कर अब बलिया शहर में बढ़ने लगा है । आज मिले सात करोना पॉजिटिव मरीजों में से चार शहर के एकदम सटे हुए उमरगंज के हैं तो वही दो स्टेशन रोड के बताए जा रहे हैं । एक मरीज नगरा ब्लॉक का है ।
शहर के स्टेशन रोड वाले दोनों मरीज रूस में अध्ययनरत छात्र हैं और ये पॉजिटिव पाए गए हैं ।उमरगंज और बलिया शहर में 6 मरीज मिलने से बलिया शहर में भी हड़कंप की स्थिति बनती जा रही है ।
बता दें कि कोरोना का पूरे देश में संक्रमण फैलने के साथ ही बलिया में भी फैलाव हुआ लेकिन बलिया के लोग अपनी लापरवाहियों को न छोड़ते हुए बातों से ही कोरोना को दूर ही भगाने पर लगे रहे । पहले भृगु बाबा के नाम पर लोगों ने कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई और बताया कि बाबा कोरोना को बलिया में नहीं आने देंगे और जब करोना आ गया तो भी लोग अपने पुराने अंदाज में दिखे और कोरोना के सारे नियमों को धत्ता बताते हुए आज भी नजर आ रहे हैं ।न मास्क पहनते हैं ,न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं । ये लोगों को जहां असुरक्षित करते हैं स्वयं भी असुरक्षित हो रहे हैं ।
आज आयी रिपोर्ट के बाद भी नही संभले तो स्थिति भयावह हो सकती है ।