बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ-लेवल व सीसीसी प्रशिक्षण की योजना, इच्छुक संस्थाएं 26 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
बलिया: सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 'निलिट' से 'ओ लेवल' एवं 'सीसीसी' कम्प्यूटर प्रशिक्षण ऑनलाइन दिए जाने की योजना है। इसके लिए भारत सरकार की अधिकृत संस्था 'निलिट' से मान्यता प्राप्त संस्था का चयन किया जाना है। इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून है। विभाग की वेबसाइट पर विस्तृत समय सारणी उपलब्ध है। सीडीओ ने बताया कि आवेदन के बाद प्रिंट आउट निकाल कर प्रमाणित करते हुए मान्यता से सम्बंधित अभिलेखों के साथ एक-एक हार्ड कॉपी निदेशक, पिछड़ा बर्ग कल्याण, उप्र व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना है। जिले स्तर से इसका ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापन रिपोर्ट लगेगा।