रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार सेलटोस कार ने तीन लोगों को मारी जोरदार ठोकर,1 की मौत 2 घायल
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
हल्दी बलिया ।।थाना क्षेत्र के बादिलपुर(बाबूबेल) चट्टी पर शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे सड़क किनारे बात कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार सेलटोस गाड़ी ने टक्कर मार दी।सूचना पाकर थानाध्यक्ष हल्दी मौके पर पहुंच गए हैं।
बादिलपुर चट्टी किनारे गांव के तारकेश्वर पासवान 55,पूरन राम50 व लल्लन राजभर 52 तीनों लोग बात कर रहे थे, इसी दौरान बलिया से बैरिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार सेलटोस गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी (जिसका गाड़ी नम्बर जेएच 01 डब्ल्यू 1244 है) जिससे तीनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों ने नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया।जिसमें पूरन की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया।सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय ने संबंधित गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।जबकि ड्राइवर भाग गया वहीं गाड़ी दो लोगों को पुलिस थाने ले गई हैं। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पूरन राम की मौत हो जाने की सूचना है ।