Breaking News

जिओ के नेटवर्क की आँख मिचौली से क्षेत्रीय लोग परेशान






डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बादिलपुर बलिया : एक तरफ कोरोना का डर तो दूसरी तरफ चिलचिलाती धूप तो लू के थपेड़ों से परेशान लोग घर मे रहने को मजबूर है तो दूसरी तरफ विजली भी गुल हो जाती है तो गर्मी में लोग परेशान होने के साथ ही साथ अब जिओ के नेटवर्क से दुःखी हो चले है।अब ग्रामीण क्षेत्र के भी लगभग 95 प्रतिशत लोग एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते है सरकार का भी आदेश है कि आरोग्य सेतु भी आप अपडेट करते रहे।बाहर निकले तो नेट ऑन करके निकले ,विद्यार्थीऑन लाइन पढ़ाई करे।शिक्षक पढ़ाये।ऑफिसियल वर्क भी लोग घर बैठे निपटाए।लेकिन अफसोस जैसे ही विजली जाती है वैसे ही बदिलपुर मोड़ पर लगा जिओ का टावर भी आँख मिचौली करने लगता है।लोग इस क्रम से काफी आक्रोशित होते जा रहे है। जब पास जाकर पता किया गया तो बगल में रहने वाले लोगो ने बताया कि यहाँ कोई रहता नही।बल्कि इसमें एक सिस्टम है कि विजली जब जाती है तो जरनेटर खुद चलने लगता है सबसे बड़ा सवाल है कि तेल समाप्त होने की सूचना उनको कैसे होती है।टावर पे कभी कभी फिल्ड ऑफिसर आते है।तेल डाल के और देख कर चले जाते है।लेकिन इस कोरोना रूपी आफत में लोग अपनी मो0 को ज्यादे ही उपयोग कर रहे है।बात करने में भी परेशानी अब होने लगी है।इसकी सूचना भी क्षेत्रीय लोगो के द्वारा कस्टमर केयर से लेकर अधिकारी तक हुआ है लेकिन किसी के ऊपर जु तक नही रेंग रहा है।अब तो चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो चला है।