Breaking News

एक स्काउट गाइड का जिला संगठन कमिश्नर जिसने अपने ही हाथों सिलाई कर बनाया है मास्क बैंक, 500 को कर चुका है वितरित,जाने कहाँ का और कौन है यह शख्स ?

एक स्काउट गाइड का जिला संगठन कमिश्नर जिसने अपने ही हाथों सिलाई कर बनाया है मास्क बैंक, 500 को कर चुका है वितरित,जाने कहाँ का और कौन है यह शख्स ?



डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बलिया 14 मई 2020 ।। कोविड-19 नामक इस महामारी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बलिया में प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा प्रभात कुमार जी  के निर्देश पर सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आजमगढ़ हीरा लाल यादव व जिला मुख्यायुक्त डा शैलजा राय के आदेश से जिला कमिश्नर डा अखिलेश राय व मुख्यालयायुक्त डा निशा राघव तथा गाइड कमिश्नर पूनम कुमारी के निर्देशन में जिला सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा मास्क बैंक बनाया गया है।अपनी कार्य कुशलता से मंडल व प्रदेश तक अपनी अलग पहचान बनाने वाले जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय ने इस वैश्विक महामारी में स्वयं निर्मित मास्क 500 लोगों को वितरण करने तथा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने का कार्य किया है इस कार्य में जिला संगठन आयुक्त गाइड सरिता का भी सहयोग सराहनीय रहा है।सौरभ ने कहा कि स्काउट गाइड विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाता है अतः इस विषम परिस्थिति में स्काउट,  गाइड,रोवर,रेंजर ,शिक्षक,शिक्षिकायें तथा समस्त मातायें ,बहनें यदि 10-10 मास्क बनायें तथा मुझे 8115639933 पर अवगत करायें जिससे तहसीलवार मास्क बैंक बनाकर जिला मास्क बैंक में एकत्रित करके मास्क जिला प्रशासन को सौंपा जा सके ।