लखनऊ से बड़ी खबर :योगी सरकार का बड़ा फैसला --शीघ्र खराब होने वाले 46 फल एवं सब्जियां हुई मण्डी शुल्क से मुक्त
लखनऊ से बड़ी खबर :योगी सरकार का बड़ा फैसला --शीघ्र खराब होने वाले 46 फल एवं सब्जियां हुई मण्डी शुल्क से मुक्त
ए कुमार
लखनऊ 6 मई 2020 ।।
उत्तरप्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी अध्यादेश 2020 का प्रारूप अनुमोदित
शीघ्र खराब होने वाले 46 फल एवं सब्जियां मण्डी शुल्क से मुक्त
*मण्डी के भीतर ही खरीद के प्राविधान को किया गया समाप्त*
वेयर हाउस एवं शीतगृह जैसे स्थान मण्डी घोषित हो सकेंगे-
ईज ऑफ डुईंग बिजनेस को भी मिलेगा बढ़ावा-
आम, सेब, हरी मटर, केला, अनार, पत्ता गोभी-फूल गोभी, मौसम्बी, अंगूर, पपीता, तरबूज, संतरा, बैगन, खीरा, कद्दू, लौकी, गाजर, अरवी, अमरूद, मूली, पेठे वाला कद्दू, भिण्डी, परवल, कच्चा कटहल, करेला, किन्नू, खरबूज, शकरकन्द, चीकू, लीची, आँवला, कुन्दरू, नाशपाती, जिमीकन्द, टिण्डा, बेर, माल्टा, आड़ू, हरी लोबिया, पका कटहल, चकोतरा, लोकाट, खुबानी, ब्रोकली, सिंघाड़ा, ग्रेप पर मंडी शुल्क नहीं-
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
ए कुमार
लखनऊ 6 मई 2020 ।।
उत्तरप्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी अध्यादेश 2020 का प्रारूप अनुमोदित
शीघ्र खराब होने वाले 46 फल एवं सब्जियां मण्डी शुल्क से मुक्त
*मण्डी के भीतर ही खरीद के प्राविधान को किया गया समाप्त*
वेयर हाउस एवं शीतगृह जैसे स्थान मण्डी घोषित हो सकेंगे-
ईज ऑफ डुईंग बिजनेस को भी मिलेगा बढ़ावा-
आम, सेब, हरी मटर, केला, अनार, पत्ता गोभी-फूल गोभी, मौसम्बी, अंगूर, पपीता, तरबूज, संतरा, बैगन, खीरा, कद्दू, लौकी, गाजर, अरवी, अमरूद, मूली, पेठे वाला कद्दू, भिण्डी, परवल, कच्चा कटहल, करेला, किन्नू, खरबूज, शकरकन्द, चीकू, लीची, आँवला, कुन्दरू, नाशपाती, जिमीकन्द, टिण्डा, बेर, माल्टा, आड़ू, हरी लोबिया, पका कटहल, चकोतरा, लोकाट, खुबानी, ब्रोकली, सिंघाड़ा, ग्रेप पर मंडी शुल्क नहीं-
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098