Breaking News

बलिया के पालियाखास का 4 वर्षीय बालक के गंगा में डूबने से हुई मौत,गंगा नदी के किनारे के पास ही है मृतक बच्चे का घर

बलिया के पालियाखास का 4 वर्षीय बालक के गंगा में डूबने से हुई मौत,गंगा नदी के किनारे के पास ही है मृतक बच्चे का घर







नरही बलिया 6 मई 2020 ।। नरही थाना क्षेत्र के पालियाखास बड़काखेत के नारायण गोड के 4 वर्षीय बालक आशीष की गंगा नदी में डूब जाने से मौत की खबर है । घटना शाम 6 बजे के करीब की बतायी जा रही है । लड़के के डूबने की सूचना पर आस पास के लोग नदी में घुस कर आशीष को जबतक निकालते उसकी मौत हो गयी थी । फिर भी उसको नरही सीएचसी पर लाया गया जहां चिकित्सक ने आशीष को मृत घोषित कर दिया । आशीष अपने मां बाप की दूसरी औलाद था , अब इसका 5 वर्षीय भाई ही बचा है ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नारायण गोड अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था । घर पर बच्चे ही थी । ये बच्चे आसपास के बच्चों के साथ पास में ही बहने वाली गंगा नदी तक पहुंच गये और पानी मे नहाने लगे जिससे गहरे पानी मे आशीष चला गया और डूब गया । आशीष की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था ।




                                      विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098