Breaking News

गुंनूर व राजकोट से चली दो स्पेशल ट्रेनों से बलिया पहुंचे 2609 यात्री,बलिया के थे लगभग 900,कल 4 और आज 1 संदिग्ध हुआ आइसोलेशन केंद्र में भर्ती,बस से भी आये लगभग 1500

 गुंनूर व राजकोट से चली दो स्पेशल ट्रेनों से बलिया पहुंचे 2609 यात्री,बलिया के थे लगभग 900,कल 4 और आज 1 संदिग्ध हुआ आइसोलेशन केंद्र में भर्ती,बस से भी आये 1500
मधुसूदन सिंह



बलिया 10 मई 2020 ।। रविवार की सुबह गुंनूर आंध्र प्रदेश से और शाम को राजकोट से पहुंची दो स्पेशल ट्रेनों से कुल 2609 यात्री बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे । इन यात्रियों में से लगभग 900 ही बलिया के थे ,बाकी यात्री प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जनपदों के थे जिनको थर्मल स्कैनिंग के बाद होम क्वारन्टीन का सर्टिफिकेट देने के बाद सम्बंधित जनपदों के लिये आरक्षित रोडवेज की बसों से गृह जनपद के लिये भेजा गया । बसों में बैठने से पहले एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सभी यात्रियों को लंच पैकेट व पानी की बोतल दी गयी । इन यात्रियों में से बलिया निवासी एक यात्री को जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में संदिग्ध पाते हुए भर्ती कराया गया है जबकि शनिवार को 4 संदिग्धों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
  आज भी जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही , पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ,नोडल अधिकारी/प्रभारी संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ विपिन जैन, सीएमओ डॉ पीके मिश्र ,डॉ केडी प्रसाद, डॉ सिद्धार्थमणि दुबे,डॉ हरिनन्दन प्रसाद अपनी अपनी टीमो के साथ मुस्तैदी के साथ यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग व बसों से भेजने के कार्यो का संपादन कर रहे थे । बता दे कि अभी 10 से 15 दिन तक ऐसे ही ट्रेनों व बसों के द्वारा यात्रियों के आने का सिलसिला जारी रहेगा । रोडवेज बसों के माध्यम से भी आज लगभग 1500 यात्री बलिया पहुंचे । रोडवेज बस स्टेशन पर एसडीएम बेल्थरारोड राजेश यादव के नेतृत्व में यात्रियों की जांच व उनके घरों तक भेजने का कार्य हो रहा था । ट्रेन व बस दोनो को मिलाकर आज लगभग 24 से 25 सौ बलिया के निवासी विभिन्न स्थानों से वापस आये है ।