बलिया डीएम को सता रहा अब कोरोना का डर, पड़ोसी जनपदों में पॉजिटव केस चिंता का सबब
बलिया डीएम को सता रहा अब कोरोना का डर, पड़ोसी जनपदों में पॉजिटव केस चिंता का सबब
मधुसूदन सिंह
बलिया 29 अप्रैल 2020 ।। क्यों सताने लगा बलिया डीएम को कोरोना का डर ? बलिया अब तक कोरोना के कहर से बचा हुआ बावजूद कोरोना का डर जिला प्रशासन को क्यों ? क्या बलिया भी कोरोना पॉजिटिव केस के लिस्ट में आ सकता है ? इन इस सभी सवालों के जवाब हैरान जरूर कर देंगे। इन सवालों का जवाब डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने लोगो से सतर्क रहने और लाक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बलिया में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया लेकिन केवल पॉजिटिव न आने का मतलब खतरा अभी टला नही है। बलिया का सम्बंध सभी जिलों से है और लगभग आस पास के सभी जिलों में पॉजिटिव केस का होना बताया गया है । वही लॉक डाउन के दौरान किसी न किसी जनपद से बाहर से लोगो का आना खतरे का संकेत बताया जिसका डर अब बलिया डीएम के बयान से साफ-साफ झलक रहा । आप को बताते चले कि ये डर जायज भी है जो बलिया के अब तक के रिकार्ड को एक पल में मटिया मेल कर देगा । कारण वाराणसी के दवा मंडी में कोरोना पॉजिटिव केस के तरफ संकेत करते हुए कहा उन जनपदों में काफी पॉजिटिव केस आये हुए है जिसे लेकर बलिया के लिए चिंताजनक बताया। कहा हालांकि लोगो का सपोर्ट प्रशासन को मिल रहा है जिसे आगे तक बनाये रखने की बात कही। वही बाहर से आने वालों श्रमिको, मजदूरों और छात्रों को वापस लाने की प्रक्रिया शासन स्तर से होना बताया। ऐसे लोगो के लिए क्वारेंटाइन और खाने पीने की सुविधा देने की बात कही।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
मधुसूदन सिंह
बलिया 29 अप्रैल 2020 ।। क्यों सताने लगा बलिया डीएम को कोरोना का डर ? बलिया अब तक कोरोना के कहर से बचा हुआ बावजूद कोरोना का डर जिला प्रशासन को क्यों ? क्या बलिया भी कोरोना पॉजिटिव केस के लिस्ट में आ सकता है ? इन इस सभी सवालों के जवाब हैरान जरूर कर देंगे। इन सवालों का जवाब डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने लोगो से सतर्क रहने और लाक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बलिया में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया लेकिन केवल पॉजिटिव न आने का मतलब खतरा अभी टला नही है। बलिया का सम्बंध सभी जिलों से है और लगभग आस पास के सभी जिलों में पॉजिटिव केस का होना बताया गया है । वही लॉक डाउन के दौरान किसी न किसी जनपद से बाहर से लोगो का आना खतरे का संकेत बताया जिसका डर अब बलिया डीएम के बयान से साफ-साफ झलक रहा । आप को बताते चले कि ये डर जायज भी है जो बलिया के अब तक के रिकार्ड को एक पल में मटिया मेल कर देगा । कारण वाराणसी के दवा मंडी में कोरोना पॉजिटिव केस के तरफ संकेत करते हुए कहा उन जनपदों में काफी पॉजिटिव केस आये हुए है जिसे लेकर बलिया के लिए चिंताजनक बताया। कहा हालांकि लोगो का सपोर्ट प्रशासन को मिल रहा है जिसे आगे तक बनाये रखने की बात कही। वही बाहर से आने वालों श्रमिको, मजदूरों और छात्रों को वापस लाने की प्रक्रिया शासन स्तर से होना बताया। ऐसे लोगो के लिए क्वारेंटाइन और खाने पीने की सुविधा देने की बात कही।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098