Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : हॉकर की बाइक को चालान करने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील अध्यक्ष ने की पुलिस के कृत्य की आलोचना

 सिकंदरपुर बलिया : हॉकर की बाइक को चालान करने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील अध्यक्ष ने  की पुलिस के कृत्य की आलोचना



सिकंदरपुर बलिया 24 अप्रैल 2020 ।। हांकर के बाइक को चालान करने को लेकर हाकरों में रोष व्याप्त है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सिकंदरपुर तहसील अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ अंसारी ने इसकी आलोचना की है। कहा है कि लाक डाउन के दौरान लोगों तक अपनी जान जोखिम में डालकर अखबार को पहुंचाने का कार्य कर कर रहे हैं। इस स्थिति में उनके वाहनों का चालान करना निंदनीय है। कहा कि अगर यह गलत चालान रद्द नही होता है और चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही नही होती है तो भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इसकी लड़ाई आरपार की स्थिति तक लड़ने को बाध्य होगा ।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098