लखीमपुर खीरी पुलिस की वर्दी पर लगा दाग : गुड़गांव से वापस आये दलित युवक की चौकी औरंगाबाद के सिपाही ने की बेरहमी से की पिटाई, युवक ने आडियो वायरल कर की आत्महत्या
लखीमपुर खीरी पुलिस की वर्दी पर लगा दाग : गुड़गांव से वापस आये दलित युवक की चौकी औरंगाबाद के सिपाही ने की बेरहमी से की पिटाई, युवक ने आडियो वायरल कर की आत्महत्या
ए कुमार
मैगलगंज खीरी 1 अप्रैल 2020 ।। औरंगाबाद क्षेत्र के फरिया पिपरिया गांव में गुड़गांव से वापस अपने घर आये दलित युवक ने की आत्महत्या
आत्महत्या से पहले चौकी औरंगाबाद के सिपाही पर लगाया पिटाई का आरोप कई व्हाट्सएप ग्रुपो में किया ऑडियो वायरल।
पुलिस ने मजदूर की सरे बाजार की पिटाई, मजदूर ने लगाई फांसी
( आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया ऑडियो व बयान )
● मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौकी औरंगाबाद का मामला,
● औरंगाबाद चौकी के फरियापिपरिया गांव निवासी रोशनलाल ने आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया अपना बयान व ऑडियो,
● मृतक ने ऑडियो में दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की लगाई गुहार
● चौकी औरंगाबाद के पुलिसकर्मियों पर लगाइए भरी बाजार पीटने का आरोप,
● पुलिस के द्वारा पिटाई के चलते हाथ टूटने के बाद चौकी इंचार्ज से भी लगाई इलाज की गुहार,
● सरे बाजार हुई बेज्जती व टूटे हाथ का इलाज कराने के अभाव के चलते दलित युवक ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या,
● पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
● सवालों के घेरे में चौकी पुलिस औरंगाबाद,
● मामले का पुलिस अधीक्षक खीरी ने लिया संज्ञान,
● दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्यवाही
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
ए कुमार
मैगलगंज खीरी 1 अप्रैल 2020 ।। औरंगाबाद क्षेत्र के फरिया पिपरिया गांव में गुड़गांव से वापस अपने घर आये दलित युवक ने की आत्महत्या
आत्महत्या से पहले चौकी औरंगाबाद के सिपाही पर लगाया पिटाई का आरोप कई व्हाट्सएप ग्रुपो में किया ऑडियो वायरल।
पुलिस ने मजदूर की सरे बाजार की पिटाई, मजदूर ने लगाई फांसी
( आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया ऑडियो व बयान )
● मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौकी औरंगाबाद का मामला,
● औरंगाबाद चौकी के फरियापिपरिया गांव निवासी रोशनलाल ने आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया अपना बयान व ऑडियो,
● मृतक ने ऑडियो में दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की लगाई गुहार
● चौकी औरंगाबाद के पुलिसकर्मियों पर लगाइए भरी बाजार पीटने का आरोप,
● पुलिस के द्वारा पिटाई के चलते हाथ टूटने के बाद चौकी इंचार्ज से भी लगाई इलाज की गुहार,
● सरे बाजार हुई बेज्जती व टूटे हाथ का इलाज कराने के अभाव के चलते दलित युवक ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या,
● पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
● सवालों के घेरे में चौकी पुलिस औरंगाबाद,
● मामले का पुलिस अधीक्षक खीरी ने लिया संज्ञान,
● दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्यवाही
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098