बलिया की जिला जेल में कैदियों व बंदी रक्षकों में बवाल,डीएम एसपी ने अंदर जाकर करायी शांति
बलिया की जिला जेल में कैदियों व बंदी रक्षकों में बवाल,डीएम एसपी ने अंदर जाकर करायी शांति
बलिया 21 अप्रैल 2020 ।। बलिया जिला जेल में भोजन के समय कैदियों द्वारा हंगामा करने और तोड़फोड़ करने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस फोर्स के साथ डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेन्द्र नाथ जेल के अंदर पहुंचकर माहौल को शांत कराया।
जेल से मिली खबरों व जिलाधिकारी के बयान पर गौर करे तो यह घटना कल कुछ कैदियों के लिये जेल की बाउंड्री सोमवार को मोबाइल फेके गये थे जिसको बंदी रक्षकों ने जब्त कर लिया था । इसी से खुन्नस खाये कैदियों ने आज भोजन करने के समय सामूहिक रूप से तोड़फोड़ व बवाल करने लगे । सूत्रों की माने तो इस बवाल में 5 कैदियों को हल्की चोटे भी आयी है । लेकिन किसी भी हार्डकोर कैदी को कोई चोट नही आयी है । जिलाधिकारी बलिया ने इस घटना की जांच कराने की बात कही है । वही पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा । पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के जेल के अंदर जाने और निकलने के बाद से माहौल शांत है ।
जिलाधिकारी बलिया
बलिया 21 अप्रैल 2020 ।। बलिया जिला जेल में भोजन के समय कैदियों द्वारा हंगामा करने और तोड़फोड़ करने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस फोर्स के साथ डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेन्द्र नाथ जेल के अंदर पहुंचकर माहौल को शांत कराया।
जेल से मिली खबरों व जिलाधिकारी के बयान पर गौर करे तो यह घटना कल कुछ कैदियों के लिये जेल की बाउंड्री सोमवार को मोबाइल फेके गये थे जिसको बंदी रक्षकों ने जब्त कर लिया था । इसी से खुन्नस खाये कैदियों ने आज भोजन करने के समय सामूहिक रूप से तोड़फोड़ व बवाल करने लगे । सूत्रों की माने तो इस बवाल में 5 कैदियों को हल्की चोटे भी आयी है । लेकिन किसी भी हार्डकोर कैदी को कोई चोट नही आयी है । जिलाधिकारी बलिया ने इस घटना की जांच कराने की बात कही है । वही पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा । पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के जेल के अंदर जाने और निकलने के बाद से माहौल शांत है ।
जिलाधिकारी बलिया