Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : नहीं खोले जाएंगे कोरोना के दस मामलों से अधिक के क्षेत्र-सीएम योगी

लखनऊ से बड़ी खबर : नहीं खोले जाएंगे कोरोना के दस मामलों से अधिक के क्षेत्र-सीएम योगी

संदिग्धों की निरंतर की जाएगी जांच-सीएम

सोशल डिस्टेंशिंग का कडाई से कराया जाएगा पालन-सीएम
ए कुमार


लखनऊ 19 अप्रैल 2020 ।।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है जिन क्षेत्रों में काेरोना वायरस के दस से अधिक संक्रमित मरीज मिले है उन्हें ना खोला जाय। श्री योगी ने रविवार को टीम-11 के साथ लॉकडाउन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के दस से ज्यादा पाॅजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं उन्हें अभी न खोला जाए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए। जो जहां है वह वहीं रुके। उन्होंने कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराने के भी निर्देश दिए। कोरोना के संक्रमण को हर हाल में फैलने से रोकना है,।
उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज में लगे डाॅक्टरों, नर्साें, पैरामेडिक्स तथा अन्य स्टाफ को पी0पी0ई0, एन-95 मास्क व अन्य मेडिकल उपकरण हर हाल में उपलब्ध कराए जाएं। कोरोना संदिग्धों के लिए शेल्टर होम तैयार स्थिति में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों को हर हाल में क्वारंटीन किया जाए। इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रोटोकाॅल का पालन किया जाए। सभी लोग मुंह ढंकने के लिए मास्क, गमछे, दुपट्टे इत्यादि का प्रयोग करें।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098