Breaking News

भीमपुरा बलिया : थाने पर औचक निरीक्षण को पहुंचे एसपी,चौकीदार को दिया मास्क , बताया साफ रखने का तरीका

 भीमपुरा बलिया : थाने पर औचक निरीक्षण को पहुंचे एसपी,चौकीदार को दिया मास्क , बताया साफ रखने का तरीका
बृजेश सिंह



भीमपुरा बलिया 21 अप्रैल 2020 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ ने मंगलवार को भीमपुरा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को गमछा लगाए देखा तो अपनी गाड़ी से मास्क निकालकर उसे अपने हाथों से दिया। साथ ही उसे लगाने व साफ सुथरा रखने की तरकीब भी बतायी। थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि अपनी गाड़ी में हमेशा राशन आदि के पैकेट रखे ताकि जरुरतमंदों को तत्काल उपलब्ध कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक के अचानक थाने पहुँचने से सभी सहमे नजर आए।
    थाना प्रभारी शिवमिलन से क्षेत्र के हालात के बारे में जानकारी ली। साथ ही पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य, मास्क आदि की उपलब्धता के बारे में पूछा।थाने के बैरक की साफ सफ़ाई सहित रंग रोदन आदि को देखते हुए सफाई पर बिशेष ध्यान देने के लिए कहा। सभी को दूरी बनाकर लॉक डॉउन का पालन कराने को कहा। अंत मे मीडिया के लोगों से मिलकर क्षेत्र में लॉक डॉउन और उसके पालन, समस्या आदि के बारे में चर्चा की।