बलिया : विहान विद्यापीठ पकड़ी में शुरू हुई ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पढ़ाई
बलिया : विहान विद्यापीठ पकड़ी में शुरू हुई ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पढ़ाई
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
बलिया 18 अप्रैल 2020 ।। विहान विद्यापीठ पकड़ी में कोविड-19 जैसे महामारी से बचाव हेतु.छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सैकड़ो बच्चे अपने घरो से विद्यालय के शिक्षको से जुड़ कर पठन का कार्य कर रहें हैं। शिक्षक भी अपने घरो से ही इस कार्यक्रम से जुड़कर बच्चो को पढ़ा रहे हैं। बच्चो को तमाम विषयों के नोट्स, सवाल-जवाब इत्यादि पठन सामाग्री पीडीएफ, ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा हैं। विद्यालय द्वारा रोज 3 घंटे की क्लास चलाई जा रही है। इन तीन घंटो मे गणित. विज्ञान,अंग्रेजी इत्यादि विषयो की जानकारी प्रदान की जा रही हैं। इस सुविधा के इस्तमाल हेतु बच्चों के पास केवल एक स्मार्टफोन और इंटरनेट की आवश्यकता हैं। तथा एक मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर, बच्चे इस ऑनलाइन पठन-पाठन के कार्यकम से जुड़ सकते हैं। अगर कोई भी छात्र इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहता है, तो विद्यालय के नंबरो पर फोन कर जानकारी ले सकता हैं। यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय द्वारा छात्रों और शिक्षको से निवेदन किया है कि, वे सरकार द्वारा दिये जा रहे निर्देशो का पालन करे बहुत आवश्यक होने पर ही घरो बाहर निकलें। मैनेजर श्री नीतीश उपाध्याय ने सभी अभिभावको से आग्रह किया है कि खुद भी लॉकडाउन का पालन करें तथा बच्चों के पठन-पाठन में उनका सहयोग करें। प्रधानाचार्य श्री अभय महापात्रा इस कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन तथा इससे जुड़े बच्चो को किसी तरह की परेशानी न हो के लिए प्रयासरत हैं। विद्यालय के अध्यापक श्री विजय यादव, श्री एस.पी सिंह, श्रीमती स्वाति सिंह, श्रीमती ममता दूबे. मीस अंजू गुप्ता, मीस श्रद्धा सिंह, श्रीमती अंजू उपाध्याय समय-समय पर बच्चो को मनोरंजक पाठ्य साधनो द्वारा शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098