बलिया : भाजपा नेता अशोक सिंह ने दिया कोतवाली के पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में चावल व आटा,सोमवार को देंगे हल्दी थाने के बैंक में चावल आटा
बलिया : भाजपा नेता अशोक सिंह ने दिया कोतवाली के पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में चावल व आटा,सोमवार को देंगे हल्दी थाने के बैंक में चावल आटा
बलिया 5 अप्रैल 2020 ।। भारतीय जनता पार्टी के नगर विधान सभा के नेता अशोक सिंह ने पुलिस विभाग द्वारा वास्तविक जरूरतमंदों तक भोजन व राशन सामग्री पहुंचाने के कार्य से प्रभावित होकर पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में सहयोग का निश्चय किया है । श्री सिंह द्वारा आज कोतवाली बलिया में इसी कड़ी में शहर कोतवाल विपिन सिंह को 1 कुंतल आटा व 75 किग्रा चावल अन्नपूर्णा बैंक के लिए समर्पित किया । श्री अशोक सिंह ने कहा कि बलिया विधान सभा मे कोई भूखे न सोये इसके लिये मैं पुलिस प्रशासन की इस मुहिम में साथ हूं । सोमवार को मैं ऐसे ही आटा व चावल हल्दी थाने के बैंक में जमा करूंगा , इसके बाद दुबहड़ थाने के बैंक में जमा करूंगा । मेरा प्रयास बलिया विधान सभा के सभी थानों में सहयोग देने का है । श्री अशोक सिंह के सहयोग देने पर कोतवाल विपिन सिंह ने आभार व्यक्त किया है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
बलिया 5 अप्रैल 2020 ।। भारतीय जनता पार्टी के नगर विधान सभा के नेता अशोक सिंह ने पुलिस विभाग द्वारा वास्तविक जरूरतमंदों तक भोजन व राशन सामग्री पहुंचाने के कार्य से प्रभावित होकर पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में सहयोग का निश्चय किया है । श्री सिंह द्वारा आज कोतवाली बलिया में इसी कड़ी में शहर कोतवाल विपिन सिंह को 1 कुंतल आटा व 75 किग्रा चावल अन्नपूर्णा बैंक के लिए समर्पित किया । श्री अशोक सिंह ने कहा कि बलिया विधान सभा मे कोई भूखे न सोये इसके लिये मैं पुलिस प्रशासन की इस मुहिम में साथ हूं । सोमवार को मैं ऐसे ही आटा व चावल हल्दी थाने के बैंक में जमा करूंगा , इसके बाद दुबहड़ थाने के बैंक में जमा करूंगा । मेरा प्रयास बलिया विधान सभा के सभी थानों में सहयोग देने का है । श्री अशोक सिंह के सहयोग देने पर कोतवाल विपिन सिंह ने आभार व्यक्त किया है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098