चेन्नई : जमातियों ने तमिलनाडु सरकार की बढ़ाई मुश्किलें : आज आये 69 पॉजिटिव में से 63 जमाती, कुल 690 में 663 पॉज़िटिव है जमाती
जमातियों ने तमिलनाडु सरकार की बढ़ाई मुश्किलें : आज आये 69 पॉजिटिव में से 63 जमाती, कुल 690 में 663 पॉज़िटिव है जमाती
ए कुमार
मद्रास 7 अप्रैल 2020 ।।
तमिलनाडु में आज 69 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए-
इनमें से 63 जमाती हैं...
राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 690 हो गए हैं-
इनमें से 663 वे हैं जो मरकज में शामिल थे !!
-तमिलनाडु सरकार
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098