Breaking News

देवरिया : अपर आयुक्त गोरखपुर ने किया कोविड 19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण

देवरिया : अपर आयुक्त गोरखपुर ने किया कोविड 19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण
कुलदीपक पाठक

देवरिया18 अप्रैल 2020 ।।अपर आयुक्त गोरखपुर अजय कांत सैनी कोरोना-19 लिए कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।आई समस्याओं के निस्तारण की जानकारी इस दौरान उन्होंने किया तथा कंट्रोल रूम में आने वाले प्रत्येक समस्याओं के निस्तारण का भी निर्देश उन्होंने दिया।उन्होंने उपस्थित पंजिका को भी देखा तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।निरीक्षण में कंट्रोल रूम द्वारा किए जा रहे कार्यों और समस्याओं के निस्तारण आदि पर उन्होंने संतोष जताया।निरीक्षण के समय मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, सी०डी०पी०ओ० दयाराम, विजय श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098