Breaking News

हल्दी बलिया : सुबह टहलना लोगो पर पड़ा भारी,ट्रक की जद में आने से 1 की मौत 3 घायल

 हल्दी बलिया : सुबह टहलना लोगो पर पड़ा भारी,ट्रक की जद में आने से 1 की मौत 3 घायल
डॉ सुनील ओझा

हल्दी बलिया 26 अप्रैल 2020 ।। थाना क्षेत्र के भरसौता गांव निवासी चार लोग रविवार की सुबह करीब पांच बजे  टहलने निकले थे।वे लोग भरसौता स्थित पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर उत्तर बढ़े थे कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक की जद में आकर गंभीर रुप से घायल हो गए।जिसमें एक व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी और उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचाया।
हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता निवासी दुकानदार देवेन्द्र गुप्ता 42,एडवोकेट अवधेश सिंह ऊर्फ पिन्टू38,कंचन देव सिंह 65 के साथ ही भरसौता स्थित खादी आश्रम के मैनेजर अवधेश शर्मा 55 वर्ष रविवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे।भरसौता स्थित पेट्रोल पंप से 100 मीटर आगे बढ़ते ही बलिया से बैरिया की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और भाग गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पहुंचाया।वहां से कंचन देव सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।जबकि अवधेश सिंह व अवधेश शर्मा का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।पुलिस ने देवेंद्र गुप्ता के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।देवेंद्र की अविवाहित पुत्री अंजली 22 व विशाल 19 वर्ष तथा पत्नी पुष्पा देवी का रोते रोते बुरा हाल है।परिजनों के रुदन व चित्कार से महौल गमगीन हो गया है।तो वहीं ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त है।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098