बलिया : PRV 3067 थाना मनियर ने जरूरतमंद के घरो पर पहुंचायी खाद्य सामग्री, भूखे सो रहे थे दो परिवार
बलिया : PRV 3067 थाना मनियर ने जरूरतमंद के घरो पर पहुंचायी खाद्य सामग्री, भूखे सो रहे थे दो परिवार
बलिया 29 मार्च 2020 ।। लोगो को एक काल पर सुरक्षा देने के लिये पहुंचने वाली डायल 112 की पीआरवी अब लॉक डाउन में कोई भूखे न सोये इसके लिये भी कार्य कर रही है ।
रविवार को थाना मनियर जनपद बलिया के दो गांवो के दो परिवारों ने घर में खाद्य सामग्री उपलब्ध न होने और भूखे रहने की सूचना डायल 112 पर दे कर मदद की गुहार लगायी । इसपर थाना मनियर जनपद बलिया के PRV 3067 (डायल 112) के कर्मचारीगणो द्वारा मुन्ना गुप्ता पुत्र रमाशंकर निवासी ताजपुर मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया व ज्ञानी बिन्द पुत्र खेदारू बिन्द निवासी रामपुर मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया को उनके घरों पर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचायी गयी। खाद्य सामग्री मिलते ही इन परिवारों के सदस्यों के चेहरे खिल उठे । इन लोगो ने पीआरवी के जवानों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया । PRV 3067 (डायल 112 के ) थाना मनियर जनपद बलिया के हे0का0 घनश्याम सरोज, का0 विनोद कुमार, का0चा मनजी चौबे ने यह सहायता देकर कर्तव्य पालन का उत्कृष्ठ उदाहरण पेश किया है और पुलिस की छवि को जनता के बीच बढ़ाने का काम किया है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत