Breaking News

गोरखपुर : सांसद रवि किशन ने लॉक डाउन के दौरान गरीबों के लिए खाने का पैकेट पहुंचाने के लिए बनायी टीम, हर विधान सभा के गरीबो के घर मदद पहुंचाना लक्ष्य


सांसद रवि किशन ने लॉक डाउन के दौरान गरीबों के लिए खाने का पैकेट पहुंचाने के लिए बनायी टीम, हर विधान सभा के गरीबो के घर मदद पहुंचाना लक्ष्य
ए कुमार



गोरखपुर 29 मार्च 2020 ।।सदर सांसद रवि किशन  के सौजन्य से कोरोना आपदा के कारण लगे लॉक डाउन में गरीबो के घरों में राहत सामग्री का वितरण किया गया । यह राहत सामग्री हाइडिल कॉलोनी मोहदीपुर मलिन बस्ती में बांटी गई । सांसद रवि किशन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है । गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने दिल्ली पंजाब-हरियाणा मुम्बई से पैदल चलकर आने वाली गरीब मजदूरों के लिए खाने का इंतजाम किया है उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक टीम भी गठित की है । यह टीम गोरखपुर और मुंबई में संयुक्त रूप से काम कर रही है । गौरतलब है कि सांसद रवि किशन इस वक्त मुंबई में है वह लाख चाहने के बावजूद भी लॉक डाउन के कारण गोरखपुर नहीं आ पा रहे हैं परंतु वह गोरखपुर की जनता के साथ हमेशा खड़े नजर आ रहे हैं ।उन्होंने गोरखपुर के आसपास के लोगों के साथ मजदूरों के खाने की व्यवस्था के लिए एक टीम का गठन किया है । यह टीम सांसद रवि किशन के संपर्क में हमेशा रहती है । यह टीम बाहर से आ रहे मजदूरों को जो पैदल चल कर आ रहे हैं या किसी भी साधन से गोरखपुर पहुंच रहे हैं उनके लिए खाने की व्यवस्था कर रही है  । यही नहीं मुंबई में भी  गरीब आदमी मजदूर और अन्य लोगों के लिए भी सांसद रवि किशन आगे आए हैं । उन्होंने मुंबई में भी इसी प्रकार की व्यवस्था की है जिससे कोई भी व्यक्ति भूख के कारण परेशान ना हो । बता दे कि सांसद रवि किशन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार को अपने 1 महीने की सैलरी दान कर चुके हैं  उसके बाद भी सांसद रवि किशन का यह कदम सराहनीय है । वह गरीब जनता और आम नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित और सुचारू ढंग से खाने की व्यवस्था करा रहे हैं ।
 इसी को लेकर सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के पांच विधानसभाओं में टीम बनाकर  गरीब मजदूर जो गांव में रहते हैं उनके लिए खाने की समुचित व्यवस्था करा रहे हैं । इस टीम में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष  रानंजय सिंह जुगनु मालवीय नगर मंडल अध्यक्ष श्री अष्टभुजा  श्रीवास्तव शिवेंद्र  अनुपमा पांडेय  सोनू द्विवेदी रणवीर सिंह गोलू गजेंद्र सिंह मनोज गुप्ता शिवम चंद शामिल है ।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है