Breaking News

सिद्धार्थनगर : बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर , एक छात्र की मौत दूसरा घायल

बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर , एक छात्र की मौत दूसरा घायल
ए कुमार


बढनी सिद्धार्थनगर 4 मार्च 2020 ।। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुुबह बाइक से परीक्षा देने जाते समय बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर हो जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी, वही दूसरा घायल हो गया । घटना ढेबरुवा थाना क्षेत्र के सेवरा के पास बुधवार सुबह लगभग आठ बजे की है मृतक बच्चा नेपाल के थाना कृष्णानगर के भिलमी गाँव के प्रधान गफ्फार खान का बताया जा रहा है  जो बढनी क्षेत्र के बरसाती इंटर कालेज पथरदेइया मे परीक्षा देने जा रहा था । 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नेपाल के भिलमी गांव से भारत के ढेबरुवा थाना क्षेत्र के बरसाती इंटर कालेज मे बाइक से परीक्षा देने जाते समय सेवरा के पास सामने से आ रही ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक चला रहा कक्षा 9 का छात्र मो०आरिफ (17वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,वही पीछे बैठा दूसरा छात्र उछलकर सडक के किनारे जा गिरा जिसे मामूली चोटे आई है । बाइक पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी है। ढेबरुआ पुलिस ने आरोपी चालक व ट्रक up 78 dL 9257  को कब्जे मे ले लिया । घर वालों और रिश्तेदारों की पोस्टमार्टम न करवाने की माँग को थाना इंचार्ज तहसीलदार सिंह ने समझा बुझाकर कर दुर्घटना मे पोस्टमार्टम करवाना अनिवार्य बताकर पोस्टमार्टम के लिये शव को भेजवाया ।