गोरखपुर : मुख्यमंत्री के साथ पूरे प्रदेश की आम जनता और माननीयों ने भी थाली घण्टी बजाकर कर्मयोगियों का किया उत्साहवर्धन
मुख्यमंत्री के साथ पूरे प्रदेश की आम जनता और माननीयों ने भी थाली घण्टी बजाकर कर्मयोगियों का किया उत्साहवर्धन
ए कुमार
गोरखपुर 22 मार्च 2020 ।।कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए पूरा देश आज जनता क़र्फ्यू पर सहयोग कर रहा है।जनता कर्फ्यू के चलते जहा एक ओर जनता अपनी दुकान बंद और अपने घरों से बाहर न निकलकर सरकार का सहयोग कर रही है । वही गोरखपुर की पुलिस जनता के सहयोग में तत्पर खड़ी है।पुलिस जनता से जनता कर्फ्यू में सहयोग की लगातार अपील कर रही है।शाम को 5 बजते ही
पूरे प्रदेश की जनता और माननीय अपने अपने घरों की छतों और खिड़कियों और बालकनियों और बरामदों में खड़े होकर पुरुषों बच्चों और महिलाओ ने ताली,घंटी,शंख और पटाखा बजाकर लोगो ने कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद करने वालो का उत्साहवर्धन किया।वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे आज खुद मन्दिर में घटी बाजार कर्म योगियों का उत्साहवर्धन किया।
ए कुमार
गोरखपुर 22 मार्च 2020 ।।कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए पूरा देश आज जनता क़र्फ्यू पर सहयोग कर रहा है।जनता कर्फ्यू के चलते जहा एक ओर जनता अपनी दुकान बंद और अपने घरों से बाहर न निकलकर सरकार का सहयोग कर रही है । वही गोरखपुर की पुलिस जनता के सहयोग में तत्पर खड़ी है।पुलिस जनता से जनता कर्फ्यू में सहयोग की लगातार अपील कर रही है।शाम को 5 बजते ही
पूरे प्रदेश की जनता और माननीय अपने अपने घरों की छतों और खिड़कियों और बालकनियों और बरामदों में खड़े होकर पुरुषों बच्चों और महिलाओ ने ताली,घंटी,शंख और पटाखा बजाकर लोगो ने कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद करने वालो का उत्साहवर्धन किया।वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे आज खुद मन्दिर में घटी बाजार कर्म योगियों का उत्साहवर्धन किया।