Breaking News

कुशीनगर से बड़ी खबर : ग्रामीणों ने कोटे की दुकान को बर्खास्त कर नयी दुकान के आवंटन के लिये राशन भरी गाड़ी को रोका, कर रहे है प्रदर्शन , मौके पर पहुंची पुलिस

 कुशीनगर से बड़ी खबर : ग्रामीणों ने कोटे की दुकान को बर्खास्त कर नयी दुकान के आवंटन के लिये राशन भरी गाड़ी को रोका, कर रहे है प्रदर्शन , मौके पर पहुंची पुलिस
ए कुमार



कुशीनगर 1 मार्च 2020 ।। इधर ग्रामीण जांच में हेराफेरी की आशंका जता नवागत डीएम से  न्याय की गुहार लगा रहे थे, तो उधर आनन फानन में अधिकारियों द्वारा निलम्बित कोटा की दुकान को ही बहाल कर दिया है ।

इस से नाराज ग्रामीणों का  गुस्सा फूट पड़ा है ।नाराज ग्रामीणों ने आवंटित राशन को लेकर जा रहे वाहन को रोक कर अपना विरोध जताया है । साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
यह तमकुही विकास खण्ड के गगलवा गाँव का मामला है ।
यहां के ग्रामीणों ने  नया कोटेदार चयन की  मांग,जिम्मेदारों ने ग्रामीणों के बिरोध के बाद भी कर दिया कोटा बहाल,ग्रामीणों ने जांच रिपोर्ट में हेराफेरी का आरोप लगा उच्चाधिकारियों से मामले की  पुनः निष्पक्ष जांच की मांग की । रात में भी ग्रामीण वाहन को रोक कर रहे विरोध प्रदर्शन कर , जांच अधिकारियों पर कोटेदार के प्रभाव में आकर रिपोर्ट में  हेराफेरी कर उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का आरोप लगा रहे है । जांच में हेराफेरी से ग्रामीण उग्र प्रदर्शन के मूड में दिख रहे है । इस विरोध को देखते हुए मौके पर पटहेरवा पुलिस पहुंच कर राशन सहित वाहन को अपने कब्जे में लिया है ।मौके पर पहुंची पुलिस माहौल को शांत कराने में जुटी हुई है लेकिन अभी भी ग्रामीण आक्रोशित है ।