Breaking News

बलिया : अंत्योदय लाभार्थी(लाल कार्ड), मनरेगा मजदूर, श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों को ही फ़्री राशन,अगले तीन महीने तक एक किग्रा दाल निःशुल्क मिलेगी


बलिया : अंत्योदय लाभार्थी(लाल कार्ड), मनरेगा मजदूर, श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों को ही फ़्री राशन,अगले तीन महीने तक एक किग्रा दाल निःशुल्क मिलेगी

भारत सरकार द्वारा घोषित 'गरीब कल्याण पैकेज' के अनुपालन में यह सुविधा

बलिया 29 मार्च 2020: कोविड-19 आपदा के बीच, शासन ने अंत्योदय लाभार्थी(लाल कार्ड), मनरेगा मजदूर, श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने का नि:शुल्क राशन देने का निर्णय लिया है। अब इसमें हर परिवार को एक किलोग्राम दाल का भी निःशुल्क वितरण होगा। इसका वितरण अप्रैल माह में होगा ,वही भारत सरकार द्वारा घोषित 'गरीब कल्याण पैकेज'  के अंतर्गत घोषित अन्य लाभार्थियों को निःशुल्क राशन अगली उठान के बाद मिलेगा ।
जिला पूर्ति अधिकारी केजी पांडेय ने बताया कि अप्रैल माह में यह निःशुल्क राशन ई-पॉस मशीन में फीड ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के समस्त अंत्योदय लाभार्थी व 82366 मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को मिलेगा। इसी प्रकार श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को भी एक महीने का राशन फ्री में मिलेगा। बताया कि शेष पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को पहले से निर्धारित दो रुपये व तीन रुपये प्रति किग्रा की दर से युनिट के अनुरूप खाद्यान्न मिलेगा। उन्होंने बताया शासन द्वारा यह भी निर्देश है कि भारत सरकार द्वारा घोषित गरीब कल्याण पैकेज के अनुपालन में एनएफएसए योजनांतर्गत नियमित आवंटित मात्रा की दोगुनी मात्रा एवं एक किलो दाल प्रति परिवार का वितरण अगले 3 महीने तक निःशुल्क होगा। इसका उठान भी शुरू करने की कार्रवाई हो रही है।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है