Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : विदेश से आये तीन व्यक्तियों को एसडीएम रसड़ा ने 14 दिनों के लिये घर मे ही किया क्वारण्टाइन

बलिया से बड़ी खबर : विदेश से आये तीन व्यक्तियों को एसडीएम रसड़ा ने 14 दिनों के लिये घर मे ही किया क्वारण्टाइन
मधुसूदन सिंह 

बलिया 22 मार्च 2020 ।। रसड़ा क्षेत्र के तीन व्यक्ति जो विदेश से वापस आये है उनमें कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण नही पाये जाने के वावजूद सुरक्षात्मक दृष्टि से  एसडीएम रसड़ा डॉ विपिन कुमार जैन ने महामारी नियंत्रण अधिनियम 1897(सेक्शन 2) एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19, 2020 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विदेश से लौटकर घर आये तीन व्यक्तियों
(विदेश से आये व्यक्तियों के नाम पता )--
1. अशोक कुमार सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी लखुआ(प्रधानपुर) थाना रसड़ा
2. सत्येंद्र सिंह उर्फ पलटू सिंह पुत्र स्व प्रभुनाथ सिंह निवासी मुंडेरा थाना रसड़ा
3 .रियाज पुत्र मुख्तार निवासी नगहर थाना रसड़ा

                 को
उनके ही घर मे 14 दिनों के लिये क्वारण्टाइन करते हुए निम्नलिखित आदेश दिया--
1. ये तीनो लोग महामारी के दृष्टिगत यह आज के दिवस से
अगले 14 दिवस तक अपने अपने घर में क्वारन्टाइन रहेंगे ।
लक्षण आने पर तत्काल प्रशासन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचित करेंगे।

2. सम्बंधित ग्राम प्रधान/सचिव/लेखपाला/बीट आरक्षी इस आदेश की प्रति सम्बंधित के घादरवाजे पर चस्पा कराते हुए गांव में मुनादी कराना सुनिश्चित करेंगे । सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की सूची तयार कर उन्हें भी होम क्वारण्टाइन हेतु निर्देश कर सूची एसडीएम रसड़ा को भेजेंगे ।

3 . प्रभारी चिकित्साधिकारी/तहसीलदार/सम्बंधित थाना निरीक्षक इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएगे।