Breaking News

राजस्थान : शेरगढ़ सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर, हादसे से पहले परिवार सहित सेल्फी हुई वायरल

शेरगढ़ सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर, हादसे से पहले परिवार सहित सेल्फी हुई वायरल
ए कुमार

शेरगढ़ बाड़मेर 14 मार्च 2020 ।।राजस्थान बालोतरा(बाड़मेर) शेरगढ़ सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद बालोतरा क्षेत्र में शोक की लहर है. एक ही परिवार से जुड़े लोगों की मौत के बाद हर कोई हतप्रभ है. यह परिवार नवविवाहित जोड़े को बालोतरा से रामदेवरा दर्शन के लिए ले जा रहा था. इनकी शादी 27 फरवरी को ही हुई थी. दुःखद हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शेरगढ़ के पास हुए घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. साथ ही प्रशासन से घटना के बारे में जानकारी जुटाई.

जोधपुर में केम्पर-ट्रेलर में भिड़ंत होने से दर्दनाक हादसा, दूल्हा-दुल्हन सहित 11 की मौत, 3 घायल

हादसे से पहले परिवार सहित सेल्फी हुई वायरल:
शेरगढ़ हादसे से पहले की एक होटल पर परिवार सहित चाय पीते हुए की फोटो वायरल हो रही है. वायरल फोटो को देखकर हर कोई दुख जाहिर कर रहा है.
हादसे में इनकी हुई मौत:
 1. जगदीश पुत्र बादरमाल माली कुसीप सिवाना,
2. कैलाश पुत्र हजारीमल माली बालोतरा
3. किशोर पुत्र मोहनलाल माली बालोतरा
4. प्रियंका सोलंकी पुत्री गौतम बालोतरा
5. प्रतिप पुत्र किशोर माली बालोतरा
6. विमला पुत्री केवलराम बालोतरा
7. रासु पुत्री किशोर माली बालोतरा
8. सीता पत्नी विक्रम माली कनाना सिवाना
9. विक्रम पुत्र केवलराम कनाना सिवाना
10. डिम्पल पत्नी किशोर माली बालोतरा
11. एक अन्य किशोर माली की पुत्री