Breaking News

चिलकहर बलिया : रोजगार सेवकों ने दिया खंड विकास अधिकारी को पत्र, कहा कि बिना मानदेय व एंड्रॉयड फोन मिले मनरेगा के अलावा वाले नही करेंगे कार्य

रोजगार सेवकों ने दिया खंड विकास अधिकारी को पत्र, कहा कि बिना मानदेय व एंड्रॉयड फोन मिले मनरेगा के अलावा वाले नही करेंगे कार्य


चिलकहर बलिया 5 फरवरी 2020 ।। विकास खण्ड चिलकहर मे कार्यरत समस्त रोजगार सेवको को 20 माह से मानदेय का भुगतान न दिये जाने से नाराज  रोजगार सेवको ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र देखकर अपने लंबित भुगतान की मांग की है । इन लोगो ने पत्र में लिखा है कि  भुगतान न मिलने के कारण इन लोगो के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है । यह भी कहा है कि ऐसी स्थिति मे मनरेगा के अलावा अन्य कार्यों को करने के लिये हम लोगों पर बिना संसाधन उपलब्ध कराये ही अनावश्यक दबाव बनाना हमारे साथ अन्याय एवं हम लोगो का उत्पीडन  है। कहा कि पूर्ववर्ती कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा चिलकहर द्वारा रोजगार सेवकों को ऐंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया गया था जो आजतक उपलब्ध नही कराया गया है। बिना संसाधन एवं मानदेय के रोजगार सेवकों द्वारा मनरेगा के अतिरिक्त कार्य किया जाना संभव नही है। पत्र में यह भी कहा गया है कि आपके आदेश के अनुपालन मे मनरेगा के अतिरिक्त कार्य भी ये लोग करते आ रहे है परन्तु जब मानदेय भुगतान के नाम पर मानव दिवस का बहाना बना कर  मानदेय भुगतान नही किया जा रहा है । ऐसे में इन लोगो ने पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि मानदेय भुगतान के साथ ही ऐंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध कराने की कृपा करे अन्यथा मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्य करने मे ये लोग नही करेंगे । पत्र पर हस्ताक्षर करने वालो में प्रमुख रूप से  जिला कोषाध्यक्ष एंव ब्लाक अध्यक्ष, जितेंद्र राम जिला मिडिया प्रभारी ब्लाक कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष ,लालजी यादव ब्लाक महामंत्री सुमतीश कुमार रंजन एवं समस्त ग्राम रोजगार सेवक संघ चिलकहर बलिया शामिल है ।